Blog

छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज का चुनाव सम्पन्न-इन्हें मिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज का चुनाव सम्पन्न-इन्हें मिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी

आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव व महासचिव पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें भरत दास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किये गए जबकि गोपाल दास पड़वार कोषाध्यक्ष गोरेदास मानिकपुरी सचिव व नानहीदास दिवान महासचिव पद के लिए निर्वाचित घोषित किये गए। समाज के सफल संचालन हेतु उपरोक्त पदाधिकारियो की चयन के साथ ही प्रदेशभर के समाज जनों में हर्ष और उत्साह देखने को मिला। विभिन्न जिलों से समाज के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं।विदित हो कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी समाज के एक अनुभवी, कर्मठ और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने वर्षों से समाज के शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए कार्य किया है। उनके नेतृत्व में समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात भरतदास मानिकपुरी ने कहा यह पद मेरे लिए एक सम्मान नहीं, बल्कि समाज की सेवा का माध्यम है। समाज के युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा देना, महिलाओं को सशक्त बनाना और समाज में एकता बनाए रखना मेरी प्राथमिक प्राथमिकता होगी।”उनके इस निर्वाचन पर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, महासमुंद, अंबिकापुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से समाजजनों ने बधाई दी। लखौली पार के अध्यक्ष मानिकदास मानिकपुरी ने कहा कि भरतदास मानिकपुरी के नेतृत्व में समाज को नई दिशा मिलेगी। उनका अनुभव और समर्पण समाज को मजबूती प्रदान करेगा।”समाज की बागडोर सौपे जाने पर अध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी ने सभी समाजजनों को हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज के अध्यक्ष पद हेतु योग्य समझा और इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए निर्वाचित किया। यह केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि हम सबके लिए एक गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है।उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानिकपुरी पनिका समाज एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और परंपराओं से समृद्ध समाज है। हमारे पूर्वजों ने जो मूल्य, मेहनत, और संस्कार हमें दिए हैं, उन्हें संरक्षित रखना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सभी का कर्तव्य है।उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा को प्राथमिकता देना – समाज के बच्चों और युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, रोज़गार एवं स्वरोज़गार के अवसर बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की योजनाएं बनाई ज जाएगी।सामाजिक एकता और संगठन को मजबूत करना – गांव-गांव, शहर-शहर समाज के लोगों को जोड़कर एक सशक्त संगठन खड़ा किया जाएगा। संस्कृति एवं परंपराओं का संरक्षण – हमारे लोकगीत, रीति-रिवाज, त्योहार, वेशभूषा और भाषा हमारी पहचान हैं; इन्हें संरक्षित और प्रचारित किया जाएगा।युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि समाज के हर वर्ग की आवाज़ नेतृत्व में शामिल हो एवं प्रदेश स्तरीय आदर्श सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित किया जाएगा, मुझे पूरा विश्वास है कि आपके सहयोग, सुझाव और समर्थन से हम समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकेंगे। यह पद मेरे लिए किसी सम्मान से कम नहीं, लेकिन उससे कहीं ज़्यादा यह एक सेवा का अवसर है — सेवा आपके विश्वास की, आपकी आशाओं की, और हमारे समाज की बेहतरी की।
अंत में, उन्होंने सभी बुजुर्गों, माताओं-बहनों, युवाओं और बच्चों से निवेदन करता हूँ कि समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभाएँ। हम सब मिलकर एक सशक्त, शिक्षित और संगठित मानिकपुरी पनिका समाज का निर्माण करें।भविष्य की योजनाएं बताते हुए भरततदास मानिकपुरी ने बताया कि वे समाज के होनहार विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना, युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण केंद्र और सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं पर काम करेंगे। साथ ही समाज को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एकजुट करने का भी संकल्प लिया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button