Blog

छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने GST कमिश्नर से की मुलाकात-इस मुद्दे पर की चर्चा….

छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने GST कमिश्नर से की मुलाकात-इस मुद्दे पर की चर्चा….

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ल के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों के GST संबंधित समस्याओं को लेकर GST कमिश्नर मीना से मुलाकात की।आयुक्त मीणा ने समस्याओं को लेकर स्पष्ट किया और भरोसा दिलाया कि किसी भी ट्रांसपोर्टरों को अनावश्यक बिल्कुल परेशान नही किया जाएगा साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्टरों को भी GST कानून की बारीकियों को समझाते हुए उस पर पालन करने का आग्रह किया।प्रतिनिधि मंडल में विशेष रूप से बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्दऊ, बलकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मलकीत सिंह , सुखी बाबा अरुण तुलसियान मनोज गुप्ता वनीत सलूजा सुब्रत डे, हरप्रीत सिंह जसवंत सिंह सैनी, दलविंदर सिह ढिल्लन , संजय झुन झुन वाला , अनराग जैन हरनाम सिह, मनदीप सिह भवानी सिंह अशोक शर्मा रिम्पल उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button