छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर एसोसिएशन का दीपावली मिलन कार्यक्रम संपन्न

आरंग। आज शनिवार को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील आरंग के तत्वाधान में दीपावली मिलन एवं नवनियुक्त पदाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस अवसर पर उपस्थित पेंशनर कर्मचारियों ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष जीएस यादव ने की तथा अध्यक्षता तहसील संयोजक लक्ष्मण प्रसाद पनिका ने की। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में पैमान लाल साहू ,लक्ष्मण राम साहू, द्वारिका प्रसाद साहू, कोमल भारती गोस्वामी एवं ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में गोपत राम टंडन की नियुक्ति की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फेडरेशन संयोजक माणिक लाल मिश्रा एवं मोहन सिंह गौतम, पुराणिक राम साहू, तोप कुमार साहू, पवन चंद्राकर, भारत भूषण वर्मा , डी आर साहू, शिक्षक गण शैलेंद्र शुक्ला अरविंद वैष्णव की भी उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग



