छत्तीसगढ़ी के विशिष्ट ज्ञान एवं अभिरुचि के लिए सम्मानित इस छात्रा को किया गया सम्मानित

आरंग। पीएमश्री अरुंधति देवी शास उत्कृष्ट स्कूल आरंग में कक्षा 12 वी विज्ञान में अध्ययनरत छात्रा अनिता कँवर को प्राचार्य हरीश शर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ी के विशिष्ट ज्ञान एवं अभिरुचि के लिए सम्मानित किया, उल्लेखनीय है कि अनिता पहले भी विद्यालय स्तर पर कई बार हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी से जुड़ी प्रतियोगिताओ में अपना स्थान बनाती रही है,इस अवसर पर उपप्राचार्य आकाश विश्वास, कक्षा 12 विज्ञान की कक्षा शिक्षिका तरन्नुम अख्तर एवं व्ययाम शिक्षिका प्रीति साहू आदि स्टॉफ भी उपस्थित थे। इससे पहले भी अनिता कँवर ने नवम्बर महीने में आयोजित छत्तीसगढ़ी भाषा ज्ञान से जुड़े एक स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह स्पर्धा राधाकृष्ण विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय आरंग में सम्पन्न हुई थी, जिसमे बड़ी संख्या में अलग-अलग स्कूलों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। प्राचार्य ने कहा कि अनीता पीएम श्री अरुंधति देवी विद्यालय की गौरव है । यह बच्ची अपने अनेक प्रतिभाओं से विद्यालय को गौरान्वित करती आई है । विद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
विनोद गुप्ता-आरंग





