Blog

छग चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव मिर्धा ने अपने जन्मदिवस पर रोपे पौधे

छग चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव मिर्धा ने अपने जन्मदिवस पर रोपे पौधे

आरंग। आज सोमवार को छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार बोर्ड अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रविदास नगर आरंग में अमलतास के पौधे रोपितकर हरियाली का संदेश दिया।इस अवसर उन्होंने कहा प्रकृति है तो हम है। प्रकृति बिना किसी भी प्राणी का जीवन अधूरा है।उन्होंने बताया बचपन से ही उन्हें प्रकृति से बेहद प्रेम है।अब तक उनके लगाए सैकड़ों पौधे बड़े होकर छांव और फल देने लगे हैं।उनके द्वारा रोपित पौधों में पक्षियां कलरव करते हैं।तो उन्हें काफी सुकून मिलता है।वह मोहल्ले वासियो के सहयोग से रविदास नगर के कोने कोने पर पौधे रोपित कर चुके हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज, नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर संदीप जैन, राजेश साहू,पार्षद गण नरेंद्र लोधी,संतोष लोधी पार्षद प्रतिनिधि तोषण साहू,राकेश सोनकर,विक्रम परमार,विक्की साहू, खूबचंद साहू, तुलाराम साहू,रितेश साहू, दिनेश चंद्राकर, सूरज साहू, ओमप्रकाश मिर्धा, नेम साहू ,त्रिलोकी लोधी,कामता प्रसाद साहू, यशपाल लोधी, महेन्द्र कुमार पटेल,डिलेश्वर प्रसाद साहू की उपस्थिति व सहभागिता रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button