छग कांग्रेस कमेटी के सभी ब्लॉक में अध्यक्षों की हुई नियुक्ति-इन्हें मिली आरंग ब्लॉक की जिम्मेदारी

आरंग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सभी ब्लॉक में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग की कमान पुनः कोमल साहू को सौपा गया है तथा आरंग शहर कांग्रेस की जिम्मेदारी खिलावन निषाद को दी गई है। पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया है कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो दायित्व सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से उसका निर्वहन करेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग


