चैंपियंस ऑफ चैंपियंस ओपन स्टेट कराते में आरंग ब्लॉक के इन खिलाड़ियो ने किया शानदार प्रदर्शन-जीते कई मेडल…

आरंग।दो दिवसीय चैंपियंस ऑफ चैंपियंस ओपन स्टेट कराते Championship 18 व 19 जनवरी 2025 को कमला महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित हुई जिसमें राज्य भर से विभिन्न जिलों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें रायपुर जिला के आरंग ब्लॉक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया 12 वर्ष महत्व नाथ योगी, 11 वर्ष श्लोक पूरी गोस्वामी, 16-17 वर्ष Kopal योगी, ने अपने अपने वर्ग समुह में मेडल जीता जिनमे गोल्ड मेडल विजेता रहे! महत्व नाथ योगी, श्लोक पूरी गोस्वामी, कोपल योगी, सिल्वर मेडल विजेता योज्यता बंजारे , एंजेल वर्मा, महत्व नाथ योगी, एवं ब्रोंज मेडल आर्या श्रीं, मोहित राम देवांगन, मेधा अग्रवाल, सौरभ दुबे, महावीर सोना, रणवीर जगत, श्लोक पूरी गोस्वामी, रहे। 3 गोल्ड मेडल 3 सिल्वर मेडल 7 ब्रॉन्ज मेडल रायपुर आरंग ब्लॉक के खिलाड़ियों ने जीता रायपुर कराते एसोसिएशन के सह सचिव अब्दुल रहीम खान सर, स्कूल निदेशक अनूप नाथ योगी सर, स्कूल प्रिन्सपल देव कुमारी मेडम, कराते प्रशिक्षक सुनील भारती सर, चंचल सिंह ठाकुर, गर्ल्स कोच कोपल योगी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। चैंपियंस ऑफ चैंपियंस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजनकर्ता राजनांदगांव कराते के अध्यक्ष एवं Chhattisgarh कराते एसोसिएशन के उपाध्यक्ष sihan मुरली सिंह भारद्वाज, अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट sensei अम्बर सिंह भारद्वाज तथा Chhattisgarh कराते दो एसोसिएशन के महासचिव Renshi, अमाल तालुकदार कार्यकारिणी Adhyaksh Renshi, B. Brahmaiah नायडू कोषाध्यक्ष Renshi श्री D. रमेश एवं कमल पूजन ,अशोक सिन्हा, एवं खिलाड़ी टूर्नामेंट में सम्मिलित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग


