चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां हुई तेज-मतदान केंद्रों का किया गया सघन निरीक्षण
आरंग। आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रशासन अपनी तैयारी तेज कर दी है।आज मंगलवार को सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशानुसार दूरदराज मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया। तहसीलदार सीता शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे,नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा व सृजल साहू, बीआरसीसी मातली नंदन वर्मा, एडीओ छत्रधारी सोनकर की टीम ने विभिन्न मतदान केंद्रों जा कर में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं पानी बिजली, शौचालय, छाया, मतदान केंद्रों की वस्तु स्थिति आदि का गहन निरीक्षण करते हुए कर्मियों को ध्यान में लाते हुए ग्राम सचिव एवं प्रधान पाठकों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर टीम ने कलई ,खपरी, भोथली, अकोली, रानी सागर, बाना, बनरसी, भैसा, करमा, भटिया, लांजा, परसवानी, सिवनी, खोरसि आदि ग्रामों में दौरा किया, इस दौरान संकुल समन्वयक गण भी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग