Blog

चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष को मिला राज्य मंत्री का दर्जा-वार्ड वासियो में उत्साह-किया अभिनन्दन…

चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष को मिला राज्य मंत्री का दर्जा-वार्ड वासियो में उत्साह-किया अभिनन्दन…

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग के वार्ड क्र 15 के पार्षद छग राज्य चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किये जाने पर हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला।अंबेडकर वार्ड के निवासियों ने अपने पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा को राज्य मंत्री का दर्जा दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रति आभार व्यक्त किया तथा ध्रुव मिर्धा का सामाजिक भवन में अभिनंदन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाये दी।इस अवसर पर ध्रुव मिर्धा ने कहा कि मैं सभी वार्ड वासियों का मेरे प्रति स्वागत,स्नेह,प्रेम से मै अभिभूत हूं।उन सभी का कृतज्ञता व्यक्त करता हूं की मुझे लगातार विगत२५वर्ष से आशीर्वाद प्रदान कर रहे है। आपको बता दे की ध्रुव कुमार मिर्धा बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है तथा इसी वार्ड से चौथी बार पार्षद बने है। प्रदेश के विष्णुदेव सरकार ने उन्हें चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड का अध्यक्ष मनोनीत किया था। जिन्हें अभी त्यौहार के पहले राज्य मंत्री के दर्जा से भी दिया गया है। जिसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button