Blog

चंदखुरी में सम्पन्न हुआ भव्य हिन्दू सम्मेलन-माता कौशिल्या की पावन धरा पर उमड़ा श्रद्धा व संस्कृति का सागर

चंदखुरी में सम्पन्न हुआ भव्य हिन्दू सम्मेलन-माता कौशिल्या की पावन धरा पर उमड़ा श्रद्धा व संस्कृति का सागर

आरंग। पौष मास कृष्ण पक्ष अष्टमी के पावन संयोग पर शुक्रवर 12 दिसंबर को कौशिल्या माता मंदिर परिसर में हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। माता कौशिल्या हिन्दू जागरण चंदखुरी मंडल द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में क्षेत्रभर से श्रद्धालु, परिवारजन और ईष्टमित्र बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मा. सह सरकार्यवाह श्री अतुल लिमये ने भारतीय संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रनिर्माण के विषय पर प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज की मजबूती उसकी जड़ों, परंपराओं और सामूहिक चेतना में निहित है।मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक श्री अजय यादव ने माता कौशिल्या की तपस्थली के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “चंदखुरी केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हमारी सनातन परंपराओं, मातृ-पूजा और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दिव्य संस्कारों की आधारभूमि है। यह धरा त्याग, करुणा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देती है। माता कौशिल्या का जीवन हमें परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी याद दिलाता है।सामाजिक जागरण की आवश्यकता पर उन्होंने कहा आज समाज में सांस्कृतिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे सम्मेलन हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और समाज को एकता, सद्भाव और सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर करते हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर अपनी भूमिका निभाए, तो राष्ट्र का विकास सुनिश्चित है।

सम्मेलन के दौरान पूरे परिसर में धार्मिक-सांस्कृतिक वातावरण छाया रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में माँ कौशिल्या हिंदू जागरण समिति के ईश्वर कनौजे डॉ पंकज वर्मा प्रतीक बैश कृषणा वर्मा गोपाल वर्मा ललिता वर्मा गजेंद्र यादव महेश्वर वर्मा ईश्वर धीवर सहित आसपास के सरपंच गण सहित गणमान्य लोगों का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button