Blog

ग्राम पंचायत देवरी-पूर्व सरपंच से वसूली हेतु नही हुआ है कोई आदेश जारी-मांगा गया है उपयोगिता प्रमाण पत्र-पढ़िए जनपद CEO ने क्या कहा…

ग्राम पंचायत देवरी-पूर्व सरपंच से वसूली हेतु नही हुआ है कोई आदेश जारी-मांगा गया है उपयोगिता प्रमाण पत्र-पढ़िए जनपद CEO ने क्या कहा…

आरंग। जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत देवरी के पूर्व सरपंच को राशि वसूली के नोटिस जारी किये जाने का मामला सामने आया है परंतु जनपद पंचायत आरंग के सीईओ ने इसे भ्रामक बताया है।जनपद पंचायत आरंग ने सीईओ अभिषेक बनर्जी ने बताया कि ग्राम पंचायत देवरी में अनुसुचित जाति विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कार्य सी.सी. रोड निर्माण कार्य, स्वीकृत राशि 5.00 लाख रुपये है। परन्तु कार्य की प्रगति निराशाजनक है। जिसको लेकर एक पत्र ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच को जारी किया गया है कि उपरोक्त निर्माण कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण कर नियमानुसार पूर्णता एवं उपयागिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे। पूर्व सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू को वसूली की नोटिस के जारी किये जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसी कोई प्रक्रिया अभी शुरू ही नही हुई है। 03 नोटिस के बाद भी यदि कोई काम पूर्णता का प्रमाण पत्र जमा नही होगा तब वसूली प्रक्रिया हेतु SDM को पत्र भेजा जायेगा। तब SDM द्वारा आगे की कार्यवाही की जायेगी है।इधर पूर्व सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू ने भी एक विज्ञप्ति में बताया कि श्रीमती चेतन टेकचंद साहू द्वारा आचार संहिता के दौरान विकास कार्यों के नाम पर रुपये आहरण व गबन का आरोप एवं राशि के वसुली के आदेश जारी होने की फर्जी खबर फैलाई जा रही है जो सरासर निराधार एवं झूठी है। उन्होंने बताया कि वसूली का कोई नोटिस प्राप्त नही हुआ है। उनके लगाए गए आरोपो की जाँच ही नही हुई है तो वसूली का नोटिस कैसे जारी हो सकता है।
उन्होंने उन पर लगाये गए आरोप के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि अनु.जाति. विकाश प्राधिकरण से 40% की राशि अचार संहिता के पूर्व जारी किया गया था पंचायत चुनाव आचार संहिता के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया अप्रैल में सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ किया जिसमें मुरम के साथ लेवलिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। वर्तमान सरपंच के जेठ महेंद्र साहू के द्वारा कार्य करने से मना किया गया और कहा गया कि मैं जब बोलूंगा तब कार्य प्रारंभ करना और फिर बरसात आ जाने के कारण कार्य अधूरा रह गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button