गौ सेवा धाम में 24 फरवरी को सेवक कक्ष का लोकार्पण-सत्यनारायण कथा का आयोजन…

आरंग। श्री बागोश्वर नाथ महादेव गौ सेवा धाम आरंग में जन सहयोग से तैयार सेवक कक्ष के शुभारंभ / लोकार्पण कल 24 फरवरी 2024, दिन शनिवार को किया जायेगा । इस अवसर पर अपरान्ह 1.30 बजे से भगवान श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया है। प्रसाद वितरण सायं 5 बजे से होगा। आपको बता दे की आरंग का एक मात्र गौ सेवा धाम आरंग के ठाकुरदिया पारा, खमतराई रोड में स्थित है।जिसका संचालन श्री बागोश्वर नाथ महादेव मंदिर समिति तथा नागरिको द्वारा किया जाता है।
विनोद गुप्ता-आरंग