गैस एजेंसी एवं स्कूल उन्नयन की मांग को लेकर इन्होंने सांसद बृजमोहन को सौपा ज्ञापन…

आरंग। वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद खुशबू राकेश शर्मा ने आवेदन के माध्यम से सांसद बृजमोहन अग्रवाल का ध्यान आकृष्ट कराया की आरंग में एकमात्र गिरजा इंडेन गैस एजेंसी है जो 2007-08 से संचालित है और इनके द्वारा आसपास के गांव में भी सप्लाई की जाती है जिससे उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है फलस्वरूप गैस सिलेंडर की समस्या होती रहती है और उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतः विकल्प के तौर पर एचपी गैस एजेंसी आरंग में प्रारंभ करने की मांग की गई है। साथ ही नगर में 2018 से संचालित एकमात्र अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शासकीय शांतिबाई नामदेव स्कूल लोधी पारा में कक्षा एक से आठ तक संचालित है जिसमें 300 विद्यार्थी अध्यनरत हैं किंतु 08 वी के बाद अध्ययन हेतु उन्हें अन्य विद्यालय में प्रवेश के लिए बाध्य होना पड़ता है जो की असुविधा जनक है।अतः छात्र पालक हित में उक्त विद्यालय में चल रहे अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का उन्नयन कक्षा बारहवीं तक किए जाने की मांग की गई है।आपको बता दे की सांसद बृजमोहन अग्रवाल आरंग में आयोजित समाधान शिविर में शामिल होने आये थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


