गुरु पूर्णिमा-विभिन्न कार्यक्रमो का हुआ आयोजन-शिक्षको का किया गया सम्मान..
आरंग।अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल में संयुक्त रूप से गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य हरीश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा सबको कि गुरु पूर्णिमा मुख्यतः हमारे गुरुओं के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा व्यक्त करने का दिन है, जो हमारे जीवन पथ पर मार्गदर्शन करते हैं। शिष्य अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए निरंतर मार्गदर्शन के लिए आशीर्वाद मांगते हैं।कार्यक्रम के प्रारंभ में माता शारदा की वंदना, पूजा एवं माल्यार्पण के बाद विद्यालय के वरिष्ठतम व्याख्याता एस के देवांगन द्वारा प्राचार्य हरीश शर्मा का अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र ,कलम तथा डायरी देकर सम्मानित किया गया।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,साथ ही प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर ड्राईंग भी बनाया गया। भारी वर्षा के बाद भी कार्यक्रम को लेकर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।कार्यक्रम की सफलता के लिए उप प्राचार्य आकाश विश्वास (अंग्रेजी माध्यम), लोकेश्वर साहू (हिंदी माध्यम) एच एम(मिडिल) शिनिबिनु मैथ्यू एवं एच एम कनकलता वर्मा(प्राथमिक) ने संयुक्त रूप से सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
विनोद गुप्ता-आरंग