छत्तीसगढ़Blogआप की खबरआरंगताजा खबरदुर्घटनादेश-विदेशबड़ी खबर

ARANG NEWS : गुरु खुशवंत के कार पर हमले के दौरान वाहन चालक यशवंत गायकवाड़ की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी-पढ़िए घटना के उस भयावहता की कहानी

गुरु खुशवंत के कार पर हमले के दौरान वाहन चालक यशवंत गायकवाड़ की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी-पढ़िए घटना के उस भयावहता की कहानी

ARANG NEWS : आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब के कार पर नवागढ़ क्षेत्र में हुए पथराव के समय कार चालक यशवंत गायकवाड़ की सूझबूझ, सतर्कता और साहस किसी अनहोनी बड़ी घटना से बचा लिया जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है। विधायक के मीडिया प्रभारी देवेंद्र निराला ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि घटना के दौरान कुछ पल इतने भयावह थे कि उन्हें शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है। इस दौरान कार चालक यशवंत गायकवाड़ ने संकट की घड़ी में भी अद्भुत सूझबूझ, सतर्कता और साहस का परिचय दिया। जब अचानक सामने से पथराव हुआ और वाहन असंतुलित होने की स्थिति में था, उस क्षण यशवंत गायकवाड़ ने बिना घबराए गाड़ी को पूरी समझदारी से नियंत्रित किया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई और गुरु खुशवंत साहेब और मैं कुछ समय के लिए स्तब्ध और भयभीत रह गए थे।उन्होंने इसे परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की अपार कृपा बताते हुए कहा कि यह यशवंत की सजगता ही थी जिससे हम सुरक्षित रहे।विधायक गुरु खुशवंत सहित सभी ने यशवंत की इस सूझबूझ की प्रसंशा करते हुए उसके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित, निष्ठावान और साहसी साथियों पर हमें गर्व है।साथ ही हम घटना की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई की माँग करते हैं। उन्होंने समाज जनों एवं क्षेत्रवासियों से अपील की हैं कि वे धैर्य बनाए रखें और अफवाहों से बचें।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button