Blog

गाँव के इस युवा ने नेताजी सुभाष खेल संस्थान, पटियाला से हासिल की कोच की डिग्री-बढ़ाया गांव का मान…

गाँव के इस युवा ने नेताजी सुभाष खेल संस्थान, पटियाला से हासिल की कोच की डिग्री-बढ़ाया गांव का मान…

आरंग।आरंग विकासखण्ड के छोटे से ग्राम के युवा ने नेताजी सुभाष खेल संस्थान, पटियाला से कोच की डिग्री प्राप्त कर गाँव का मान बढ़ाया जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।विदित हो कि तीन हजार की आबादी वाले ग्राम नारा के होनहार युवा आकाश चन्द्राकर पिता प्रह्लाद चन्द्राकर ने नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIS), पटियाला से खेल कोच की डिग्री प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे गाँव का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि की सूचना मिलते ही पूरे गाँव में हर्ष का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटकर एक-दूसरे को बधाई दी।जानकारी के अनुसार आकाश चन्द्राकर अपने बचपन से ही खेलों में गहरी रुचि दिखाई और निरंतर परिश्रम से वह इस मुकाम तक पहुँचे। उन्होंने संस्थान में कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ प्रशिक्षण लिया और अब उन्हें खेल कोच की आधिकारिक डिग्री प्राप्त हुई है। यह डिग्री उन्हें न केवल खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का अधिकार देती है, बल्कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मार्गदर्शन करने का अवसर प्रदान करती है।ग्राम के पूर्व सरपंच ध्रुव कुमार चन्द्राकर हेमन्त चन्द्राकर भाई पप्पू चन्द्राकर बहन ख़ूबशु चन्द्राकर ने कहा, “हमारे गाँव के लिए यह गर्व का क्षण है। आकाश ने जो सफलता हासिल की है, वह अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”युवक के पिता प्रह्लाद चन्द्राकर माँ श्रीमती चित्र रेखा चन्द्राकर ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास था कि उनका बेटा मेहनत और लगन से एक दिन जरूर कुछ बड़ा करेगा।इधर जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर व जनपद सदस्य आरंग श्रीमती कृषणा महेश साहू ने देश के एकमात्र पटियाला (पंजाब) स्थित नेताजी सुभाष खेल संस्थान से कोच की डिग्री हासिल करने पर आकाश चन्द्राकर बधाई दी।वतन चन्द्राकर ने चन्द्राकर समाज का नाम रोशन करने वाले आकाश ने समाज को गौरविंत किया जिस पर शुभकामना व्यक्त करते हुए आगे अपेक्षा भी व्यक्त की और कहा अब गाव के युवा साथी खेलो में कैरियर बनाने को लेकर जागरूक होंगे।इधर आकाश चन्द्राकर ने वादा किया कि अब गाव के ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देंगे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button