गणेशोत्सव-पंचम दिवस निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर तथा रक्त परिक्षण शिविर का हुआ आयोजन…

आरंग। श्री विघ्नहर्ता परिवार गणेशोत्सव समिति द्वारा किये जा रहे लगातार सेवा कार्य के अनवरत पांचवे दिन समिति के सदस्यो ने गणेश पंडाल मे ही निशुल्क स्वास्थ सेवा शिविर का आयोजन किया जिसमे शहर से बङी संख्या माता बहनो भाइयो व बुजुर्गो ने अपना स्वास्थय परिक्षण करवा कर स्वास्थ लाभ लिया।शिविर में लगभग 23 लोगो ने अपना रक्त परिक्षण भी करवाया व रिपोर्ट प्राप्त कर परामर्श भी लिया । आयोजन का लाभ लेने वाले मरीजो ने जाच व परामर्श सुविधा की सराहना की व लगातार यह आयोजन करने की अपील समिति के सदस्यो के माध्यम से किया। स्वास्थ शिविर मे श्रेंयाश अस्पताल आरंग के विशेष सहयोग हेतु समिति के सभी सदस्यो ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
आज छठवां दिवस…
आज छठवा दिवस का सेवाकार्य पर्यावरण को समर्पित रहेगा। प्रत्येक सदस्यो के नाम से वृक्षारोपण किया जायेगा। वृक्षारोपण के बाद उस वृक्ष के पालन पोषण और देखरेख की जिम्मेदारी उसी सदस्य की होगी जिसके नाम से वृक्षारोपण होगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


