गणित के जादूगर गणितज्ञ रामानुजन की मनाई गई जयंती-बच्चो के मॉडल बना कर दी कई प्रस्तुतियां…

आरंग। सरस्वती शिशु मन्दिर हाई स्कूल आरंग में महान गणितज्ञ और गणित के जादूगर कहे जाने वाले रामानुजन जी की जयंती मनाई गई l विद्यालय के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, उपाध्यक्ष कमल नारायण देवांगन ने रामानुजन जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कियाl कार्यक्रम में भैया बहनों के द्वारा पहाड़ा, सीधी गिनती, उल्टी गिनती सहित गणित के कई सूत्र प्रस्तुत किये l गणित से संबंधित चार्ट, मॉडल, तथा रंगोली के माध्यम से गणितीय सूत्र, त्रिभुज, वर्ग, आयतन , गणित पार्क जैसे मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया गयाl इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पूर्व उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में गणित की महत्त्ता पर प्रकाश डालते हुए महान गणितज्ञ रामानुजन जी से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातों को विद्यालय के भैया बहनों के समक्ष रखा और उन्हें रामानुजन जी की तरह स्वयं की प्रतिभाओ को जानकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कियाl

आपको बता दे की सरस्वती शिशु मंदिर आरंग में प्रति वर्ष विद्यालय में सभी दीदी आचार्य की उपस्थिति में रामानुजन जी की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। और बच्चो को गणित में रूचि लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।
विनोद गुप्ता-आरंग


