गणतंत्र दिवस समारोह-सेवानिवृत शिक्षक ने किया ध्वजारोहण

आरंग।राधा कृष्ण विद्या मंदिर विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक पवन कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि अमित शर्मा रहे। शाला समिति के सदस्य राकेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, संतोष सोनी एवं सावन शुक्ला भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की आरती, ध्वजारोहण उसके बाद राष्ट्रगान से किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किये। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए विद्यालय मेंl नर्सरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विशेष पुरस्कार पीयूष बघेल पांचवी से एवं खुशीका साहू केजी टू को मिला एवं छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए मेरा भारत थीम पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम दीप्ति वर्मा छठवीं एवं द्वितीय नवीन साहू आठवीं व खुशी काकडे छठवीं को मिला तथा विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गई इसके पश्चात हमारे मुख्य अतिथि पी.के.शर्मा ने हमारे विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की जानकारी दी एवं बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और हमारा भारत का संविधान हमारे जीवन जीने की नियमावली को बताता है तथा विशिष्ट अतिथि अमित शर्मा ने बताया कि उनको हमारे विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्रों को देखकर उनको अपने विद्यार्थी जीवन की याद आई और उन्होंने अत्यंत खुशी के साथ बताया कि वह भी अपने स्कूल में स्काउट गाइड के छात्र थे तथा हमारे शाला समिति के सदस्य सावन शुक्ला ने गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस में अंतर बताया कि गणतंत्र दिवस में ध्वज को नीचे से ऊपर की ओर ले जाकर फहराया जाता है एवं गणतंत्र दिवस में ध्वज को ऊपर ही रखकर फहराया जाता है तथा विद्यालय के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने बताया कि जिस प्रकार भारत का संविधान भारत के नियमों को बताता है उसी प्रकार हमारे जीवन में भी नियम होना चाहिए ताकि हम नियमों का पालन करते हुए अपने लक्ष्य को शीघ्र हासिल कर सके कार्यक्रम के अंत में शाला की प्राचार्य निशा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं विद्यालय के बच्चों को कड़ी मेहनत कर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नंदनी चंद्राकर ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग


