गणतंत्र दिवस- राजीव भवन आरंग में ये करेंगे ध्वजारोहण….

आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम का आयोजन आरंग के राजीव भवन में प्रातः 08:30 बजे किया गया है।ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।साथ ही कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी, एन. एस. यू. आईं. युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस,जोन, सेक्टर और जोन कार्यकर्ता, कांग्रेस समर्थित पंचायत एवं नगरी निकाय के प्रतिनिधिगण भी शामिल होंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग


