Blog

गणतंत्र दिवस-ध्वज की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस-ध्वज की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ध्वजारोहण

आरंग। अग्रसेन योगासन शाखा सरस्वती ज्ञानदीप अग्रवाल पारा आरंग द्वारा 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । योगासन शाखा द्वारा अपने नित्य दिनचर्या आसन ,प्रणायाम एवं ध्यान के पश्चात मुख्य अतिथि शंकर पाल द्वारा भारत माता , डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार , सदाशिव गोलवरकर एवं राष्ट्रीय ध्वज की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया गया । मुख्य अतिथि शंकर पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के ही दिन भारतीय संविधान लागू हुआ। अरविंद अग्रवाल ने बताया कि डा.भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान विभिन्न देशों के संविधान की अच्छी – अच्छी बातों को लेकर बनाया गया , जिसके लेखक वी ,.एन. राव जी थे । मुरारी लोधी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय तिरंगा का डिजाइन 3:2 के अनुपात में आंध्रप्रदेश के मछली पटनम के रहने वाले पिंगली वेंकैया द्वारा तैयार किया गया ,जिसमें चौबीस आरे है जो चौबीस घन्टे निरन्तर चलने का प्रतीक है । दीपक गुरु गोश्वामी ने कहा कि आज देश विभिन्न क्षेत्रों जैसे रक्षा, स्वस्थ्य , अंतरिक्ष विदेशी व्यापार आदि क्षेत्रों में बहुत अधिक विकास किया है ।यह सब गणतंत्र का प्रभाव है, हम सब उन वीर शहीदों को नमन करते है ,जो देश के लिए अपने आप को बलिदान कर दिये ।अमिताभ अग्रवाल द्वारा सुभाषित एवं अमृत वचन का वाचन किया गया । इस अवसर पर बृजेश अग्रवाल, अभिनेष अग्रवाल , ओम गुप्ता, बलराम साहू , गोपाल पाल एवं राम कुमार कंसारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त अशोक कुमार ठाकुर द्वारा किया गया ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button