Blog

क्रुरतापूर्वक कत्लखाना ले जा रहे मवेशी के साथ आरोपी गिरफ्तार

क्रुरतापूर्वक कत्लखाना ले जा रहे मवेशी के साथ आरोपी गिरफ्तार

आरंग। थाना आरंग द्वारा आज दिनांक 25 जुलाई को बोलेरो पीकअप क्रमांक CG06 GX 5902 में ठूस ठूसकर बिना चारा पानी के 02 नग भैंसी व 01 नग भैंसी का बच्चा को अवैध रूप से क्रुरतापूर्वक भरकर उड़िसा कत्लखाना परिवहन कर ले जा रहे आरोपी आशीष यादव पिता करण यादव उम्र 24 वर्ष सा0 गुरूद्वारा के पीछे पंजाबी पारा वार्ड क्रमांक 13 महासमुंद थाना व जिला महासमुंद के विरूद्ध थाना आरंग में अप0क्र0 417/2025 धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 पशुओ के प्रति कु्ररता का निवारण अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपी आशीष यादव को दिनांक 25.07.2025 को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button