कौशल विकास मंत्री गुरू खुशवंत साहेब 14-15 अक्टूबर को रहेंगे दो दिवसीय दौरे पर-जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

आरंग। 13 अक्टूबर 2025/ कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरू खुशवंत साहेब 14 तथा 15 अक्टूबर को सक्ती तथा जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सुबह 10.30 बजे राजधानी रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे सक्ती जिले के शिवरीनाराण पहुंचेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे दोपहर 2 बजे हसौद में जैतखाम का पूजा-अर्चना करेंगे। कार्यक्रम पश्चात् अपरान्ह 3.10 बजे पीहरीद में शहीद दीपक भारद्वाज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिशाबंदियों तथा राहुल रेस्क्यू के परिजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे। शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का रात्रि विश्राम सक्ती जिले में होगा। 15 अक्टूबर बुधवार को विश्राम गृह सक्ती में प्रातः साढ़े 9 बजे स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करेंगे तथा सुबह 11 बजे सक्ती जिला कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। वे दोपहर 2 बजे सारसकेला में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5.10 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग



