कोसल मंच ने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में लिया स्कूलों में कवि गोष्ठी का निर्णय

आरंग। आज सोमवार को कोसल साहित्य कला मंच की बैठक आयोजित की गई जिसमें साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ राज्य निर्माण के पच्चीस बछर पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें मंच के कविगणों द्वारा विकास खंड के विद्यालयों में जाकर सप्ताह में एक दिन एक घंटे का कवि गोष्ठी आयोजित कर काव्य पाठ करने पर सहमति बनी जिसमें विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। इस अवसर पर नगर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के नगर स्तरीय सम्मान समारोह में कक्षा 5 वी ,8वीं ,10वीं एवं 12वीं के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा है। कार्यक्रम 15 सितंबर 2025 को होगा। स्थानीय एवं क्षेत्रीय कवियों को महत्व देने की सहमति बनी। बैठक में कोसल मंच अध्यक्ष अनूपनाथ योगी, संरक्षक माणिक लाल मिश्रा, सचिव अरविंद वैष्णव, कोषाध्यक्ष तेजराम यादव,सदस्य कविगण हरमन बघेल, होरी लाल पटेल, विनोद गुप्ता,जी आर टंडन एडवोकेट रीति सोनपिपरे आदि की सहभागिता रही।



