कैंसर मुक्त भारत अभियान-दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन-प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई जानकारियां
आरंग। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा एवं संकुल प्राचार्य हरीश शर्मा के संयुक्त निर्देशन में शासकीय अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में कैंसर मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर बीईओ शर्मा ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार गाड़ी की सर्विसिंग जरूरी होती है वैसे ही शरीर की भी सर्विसिंग यानी हेल्थ चेकअप अत्यंत अनिवार्य है तथा जागरूकता ही सुरक्षा है स्टाप कैंसर मिशन नागपुर से पहुंचे मास्टर ट्रेनर राजमती बैस ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताए कि भारत में तेजी से बढ़ने वाली जानलेवा बीमारी कैंसर के भयावह रूप के रोकथाम के लिए मिशन जागरूकता अभियान चला रहा है तथा कैंसर क्या है, कैसे होता है, किस होता है, मुख कैंसर, बच्चों में ब्लड कैंसर, महिलाओं में स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, फेफड़े का कैंसर, पाचन संस्थान का कैंसर आदि के 200 प्रकार बताए एवं रोकथाम तथा नियंत्रण पर विशेष जानकारी एवं सलाह देते हुए कहा की बढ़ती उम्र के साथ जीवन शैली में पंचकर्म आयुर्वेद को भी शामिल करें जो पेट के अंदर जमे हुए जहरीले पदार्थ टॉक्सिन को गुदा द्वार के माध्यम से निकलता है, उन्होंने खानपान की अस्त-व्यस्त शैली को भी सुधरने की बात की तथा कहा कि बच्चों के लिए सीवीसी टेस्ट एवं महिलाओं के लिए सोनोमेनीग्राफी टेस्ट तथा हम सबको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हुए टोटल बॉडी चैकअप भी करवाना चाहिए क्योंकि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसे होता है उसके साथ ही परिवार भी मानसिक रूप से पीड़ित हो जाता है तथा इसका इलाज भी बहुत खर्चीला है। 2 घंटे की इस कार्यशाला में उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता का निर्माण एवं मन से कैंसर का भय निकालकर सुखी एवं स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रोत्साहित करना है इस अवसर पर संकुल समन्वयक पोखन साहू, उपप्राचार्य आकाश विश्वास ,प्रभारी प्राचार्य लोकेश्वर साहू, प्रधान पाठक अनुसुइया साहू, जया वर्मा, रुक्मणी पटेल एवं शिक्षक गण अरविंद वैष्णव , सोनल मिश्रा, पवन कुमार साहू, चित्रा देवांगन,राजेश साहू, पूर्णिमा साहू, तनुजा साहू, लोमेश्वरी चंद्राकर, मनहरण ध्रुव, रोशनी प्रधान,पिंकी गुप्ता, आत्माराम निषाद, नरोत्तम ध्रुव, विमला बंजारे ,सुनीता वर्मा, ऋषि पटेल , यशवंत साहू,भूपेंद्र साहू आदि संकुल के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग