Blog

किसान जवान संविधान जनसभा-राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास को लेकर युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

किसान जवान संविधान जनसभा-राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास को लेकर युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

आरंग।साइंस कॉलेज मैदान में 07 जुलाई को किसान जवान संविधान जनसभा को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा अध्यक्ष शुभांशु साहू के नेतृत्व में स्थानीय राजीव भवन में युवा कांग्रेस विधानसभा स्तरीय बैठक रखा गया, जिसमें विशेष रूप से रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर, प्रदेश सचिव राजेश बारले की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में 07 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के होने वाले कार्यक्रम किसान जवान संविधान महा जनसभा को लेकर युवा कांग्रेस का युद्ध स्तरीय तैयारी को लेकर चर्चा की गई। जनसभा को लेकर युवाओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिला। युवा कांग्रेसियों को बड़ी जिम्मेदारी दिया गया, साथ ही युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा के कार्यकारणी विस्तार पर भी चर्चा किया गया उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, सत्येंद्र चेलक उपाध्यक्ष, समीर गोरी उपाध्यक्ष,पोषण साहू महासचिव, उपेन्द्र भारती महासचिव,राकेश मिश्रा पार्षद, ईश्वर पटेल महासचिव,बबलू साहू,अरुण साहू, उमेंद्र कुर्रे, आर्यन जोशी,कुलदीप लोधी, सौम्या सोनी,लेशकुमार साहू, प्रणय,उमाकांत , सहित युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button