Blog

कार्यशाला सम्पन्न-औषधि प्रशासन ने केमिस्टों को दी नये सॉफ्टवेयर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ड्रग लाइसेंसिंग सिस्टम से संबंधित जानकारी

कार्यशाला सम्पन्न-औषधि प्रशासन ने केमिस्टों को दी नये सॉफ्टवेयर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ड्रग लाइसेंसिंग सिस्टम से संबंधित जानकारी

आरंग।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में खाद्य एवं औषधि प्रशासन रायपुर द्वारा विकासखंड आरंग में स्वास्थ्य विभाग एवं केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से ONDLS (Online National Drug Licensing System ) की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें औषधि निरीक्षक प्रीति उपध्य्याय ने ब्लॉक के सभी औषधि अनुज्ञप्तिधारीयो को ओ एन डी एल एस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ड्रग लाइसेंसिंग सिस्टम से संबंधित जानकारी प्रदान की साथ ही नारकोटिक एवं साइकॉट्रॉपिक दवाइयां के क्रय विक्रय रिकॉर्ड संधारण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र आरंग के BMO डॉ वी एल अनंत मैडम ने केमिस्टों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए गर्भवती महिलाओं को अपना पंजीयन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कराने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया ताकि जच्चा बच्चा के वैक्सिनेशन में दिक्कत ना हो। नए सॉफ्टवेयर के संदर्भ में केमिस्टों को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा केमिस्टों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। औषधि निरीक्षक ने कहा कि अगर उन्हें इसके बाद भी कोई परेशानी आती हो तो वे विभाग की मदद ले सकते हैं। उन्होंने सदस्यों से कहा कि एक माह के अंदर अपनी दुकान के दस्तावेज अपलोड कर दें।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ के बीपीएम दीपक मीरे, महेश चंद्रकार , वरिष्ठ केमिस्ट विनोद गुप्ता, ब्रजेश सोनी, संतोष चंद्राकर, मनोज चंद्राकर सहित अंचल के केमिस्ट उपस्थित थे।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button