कल 25 नवम्बर को निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरिक्षण (SIR) को लेकर बीजेपी की बैठक-केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब देंगे मार्गदर्शन

आरंग।निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरिक्षण (SIR) को लेकर बीजेपी आरंग मंडल की बैठक कल 25 नवम्बर को दोपहर 03 बजे से मंत्री कार्यालय नेता जी चौक आरंग में आयोजित किया गया है।इस बैठक में प्रमुख रूप से गुरु खुशवंत साहेब केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विशेष रूप उपस्थित रहेंगे तथा SIR सक्रीय भागीदारी को लेकर कार्यकर्ताओ और BLA 2 को मार्गदर्शन देंगे। आरंग विधान सभा क्षेत्र से शत प्रतिशत मतदाताओं को SIR में शामिल करने कार्यकर्ताओ और बूथ अध्यक्षो को प्रेरित करेंगे। आरंग बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में आरंग नगर में निवासरत समस्त पदाधिकारी गण, निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण, छाया पार्षद,शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक,सह संयोजक, बूथ अध्यक्ष,BLA 2 एवं समस्त कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग



