कल 17 नवम्बर को यहाँ होगी सतनामी समाज की बड़ी बैठक-भव्य सतनाम शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर होगी चर्चा

आरंग। घासीदास बाबा के जयंती के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आरंग नगर में सतनामी समाज द्वारा भव्य सतनाम शोभा यात्रा निकाली जाएगी। समाज के वरिष्ठ राधेश्याम बंजारे ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 दिसम्बर को आरंग में निकलने वाली सतनाम शोभायात्रा की तैयारी को लेकर सतनामी समाज की बैठक कल
17 नवम्बर रविवार को 12 बजे कालजे चौक में स्थित सतनाम भवन आरंग में बुलाई गई है।बैठक में क्षेत्रीय विधायक एवं अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।साथ ही सतनामी समाज के समाज प्रमुख, समाजिक नेता , अधिकारी गण, कर्मचारी संघ, सरपंच गण साटीदार, छड़ीदार भंडारी, युवा साथी, महिला समिति , छात्र गण,व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता गण बैठक में शामिल होंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

