Blog

कल 05 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा-यहाँ बताया जायेगा कार्तिक पूर्णिमा का आध्यात्मिक रहस्य

कल 05 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा-यहाँ बताया जायेगा कार्तिक पूर्णिमा का आध्यात्मिक रहस्य

आरंग।महानदी तट मेला स्थल समोदा मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा कल दिनांक 5-11-25 दिन बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के रहस्य को आरंग के संचालिका बी. के. लता बहन द्वारा बताया जायेगा। कार्तिकेय कौन थे किसके पुत्र थे उनके आध्यात्मिक रहस्य क्या है चित्र प्रदर्शनी के माध्याम से समझायेंगे और कार्तिक पूर्णिमा में आए हुए श्रद्धालू को प्रसाद वितरण भी करेगें l इस कार्यक्रम में सेवा देने, समोदा, कुसमूँद, चपरिद, देवरी, गुल्लू, भानसोज , नारा, से भाई बहने आयेंगे lआपको बता दे की कल कार्तिक पूर्णिमा के दिन समोदा नगर पंचायत क्षेत्र में भव्य कार्तिक मेला का आयोजन होता है जिसमे भगवान् कार्तिकेय की भव्य झांकिया बड़े ही उत्साह के साथ निकाली जाती है। मेले में आस पास के लोग बड़े ही उत्साह से शामिल होते है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button