कराते-आरंग के इन खिलाड़ियो ने किया शानदार प्रदर्शन-जीते इतने मेडल…

आरंग। सेंसाई राजेश गंजीर सर की स्मृति में 4 और 5 अक्टूबर को दो दिवसीय सातवें राज्य स्तरीय ओपन कराते चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन आमातालाब रोड स्थित इनडोर स्टेडियम धमतरी मे किया गया इस प्रतियोगिता में धमतरी सहित 8 जिलों के लगभग 350 कराते खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। जिसमें जिला रायपुर आरंग ब्लॉक सरस्वती ज्ञान दीप स्कूल अग्रसेन भवन के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड 3 सिल्वर 6 ब्राउंस मेडल प्राप्त किया।गोल्ड मेडल-काता , कुमीते- महत्व नाथ योगी, कुमीते- एंजेल वर्मा, सिल्वर मेडल- काता -चिराग चंदानी, परिधि राजपूत, अदिति सिंह,ब्रोंज मेडल – काता, एंजेल वर्मा, आर्या श्री, योज्यता बंजारे, कुमीते- चिराग चंदानी, अदिति सिंह, योज्यता बंजारे,। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रंजना साहू ने खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया और पुरस्कार वितरण किया इस दौरान कराते डू एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी कोच अभिभावक भी उपस्थित रहे रायपुर कराते एसोसिएशन के सह सचिव अब्दुल रहीम खान सर, स्कूल निदेशक अनूप नाथ योगी सर, स्कूल प्रिंसिपल देव कुमारी मैडम, कराते प्रशिक्षक सुनील भारती सर डोजो सीनियर चंचल सिंह ठाकुर, टीम कोच कोपल योगी ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
विनोद गुप्ता-आरंग


