Blog

कम मतदान प्रतिशत वाले इन क्षेत्रों में चला मतदाता जागरूकता अभियान-दिलाई प्रलोभन रहित मतदान की शपथ

कम मतदान प्रतिशत वाले इन क्षेत्रों में चला मतदाता जागरूकता अभियान-दिलाई प्रलोभन रहित मतदान की शपथ

आरंग। आज मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा एवं तहसीलदार राजकुमार साहू व सीता शुक्ला के संयुक्त निर्देशन में कम मतदान प्रतिशत वाले मंदिर हसौद के ग्राम नरदहा एवं धनसुली में सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत् एसडीएम के निर्देशानुसार मतदान का प्रतिशत कम होने के कारणों पर व्यापक चर्चा की गई।इस अवसर पर स्वीप टीम आरंग द्वारा विभिन्न प्रेरक प्रसंगो व मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से प्रेरित करने किया गया। वहीं महिलाओं ने नरदहा में आकर्षक रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया।तहसीलदार राजकुमार साहू मंदिरहसौद ने लोकतांत्रिक निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ करवाई।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक ममता बघेल, चंदखुरी पटवारी दानेश्वर रात्रि एवं दुष्यंत वर्मा ग्राम पंचायत सचिव धरम बंजारे एवं यशवंत कन्नौजे, ऑपरेटर लता सोनवानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता टिकेश्वरी वर्मा ,अहिल्या यादव, रोजगार सहायिका दिलेश्वरी वर्मा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं व ग्रामीणों की सहभागिता रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button