Blog

कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन-विधायक गुरु खुशवंत ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन-विधायक गुरु खुशवंत ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

आरंग। नवा रायपुर के ग्राम पलौद में आयोजित ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कबड्डी जैसे खेल न केवल युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना और एकता का विकास भी करते हैं। ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है। खेल के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रगति की भावना का संचार होता है।उन्होंने आयोजन समिति जय बजरंग बली कबड्डी क्रीड़ा समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस की बधाई शुभकामनाएं भी दिया।


इस प्रतियोगिता के लिए महिला और पुरुष वर्ग के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लिए क्रमशः ₹7001, ₹5001, ₹3001, और ₹2001 नकद पुरस्कार और वहीं, पुरुष वर्ग के लिए क्रमशः ₹15001, ₹10001, ₹7001, और ₹5001 नकद पुरस्कार और ट्राफी समिति के द्वारा रखा गया था।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष टेश्वन बघेल,माखन कुर्रे,गोविंद साहू,बालमुकुंद चन्द्राकर, बखरिया साहू,रिंकू चन्द्राकर, सुरेश चन्द्राकर ,हेमकुमार मार्कण्डेय, किशोर चन्द्राकर,डा लक्ष्मी नारायण साहू, नीलमणि चन्द्राकर, सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, ग्राम एवँ क्षेत्रवासीगण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button