Blog

कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम जारी-देखिये इस स्कुल में किसने मारी बाजी…

कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम जारी-देखिये इस स्कुल में किसने मारी बाजी…

आरंग। सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय में केंद्रीयकृत परीक्षा कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा कुमारी दीपिका मानिकपुरी ने 91% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की कुमारी झरना लोधी और कुमारी भारतीय जल छतरी ने 90% अंक प्राप्त कर शाला को गढ़वाली किया कुमारी साक्षी जलछतरी ने 88% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही इस परीक्षा परिणाम से प्रसन्न होकर शाला की प्रधान पार्टी का श्रीमती देव कुमारी यादव संचालक अनूप नाथ योगी शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष साहू उपाध्यक्ष प्रदीप लोधी ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button