ऑल इंडिया ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप-छग की और से खेलते हुये आरंग के खिलाडीयो ने भी किया शानदार प्रदर्शन-जीते कई पदक

आरंग।ऑल इंडिया ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 मे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई रायपुर के अग्रसेन धाम में 19 और 20 नवंबर को हुई इस प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया आयोजन छत्तीसगढ़ सीको- काई कराटे-डो एसोसिएशन और भारत कराटे अकादमी की ओर से किया गया था।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रायपुर जिला के आरंग ब्लॉक एकेडमी ऑफ़ स्पोर्ट्स कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया टीम ने 4 गोल्ड 1 सिल्वर 6 ब्रोंज जीतकर कुल 11 पदक अपने नाम किया इस प्रदर्शन ने छत्तीसगढ़ को ओवरऑल प्रथम स्थान दिलाने में हम भूमिका निभाई।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा और कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष भारत शर्मा मुख्य अतिथि रहे दोनों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चो मे कराटे की लोकप्रियता लगातार बढ रही है और इसे लेकर भविष्य में और भी बेहतर संभावनाएं है।पूरी टीम की इस उपलब्धि पर कोच अब्दुल रहीम खान, कराटे प्रशिक्षक सुनील भारती सर, कोपल योगी, चंचल सिंह ठाकुर, स्कूल निदेशक अनूप नाथ योगी, स्कूल प्रिंसिपल देव कुमारी मैडम, खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।विजेताओं का सम्मान भी किया गया।स्वर्ण पदक विजेताओं में अदिति सिंह, योज्यता बंजारे, बलिराम यादव, वीरेंद्र कुमार गुप्ता शामिल है रजत पदक विजेताओं में एंजेल वर्मा, शामिल है कांस्य पदक विजेताओं में अदिति सिंह, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, एंजेल वर्मा, भव्या अग्रवाल, आध्या अग्रवाल शामिल है।
विनोद गुप्ता-आरंग

