Blog

एसडीएम ने बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन-काटा केक और दिया न्योता भोज

एसडीएम ने बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन-काटा केक और दिया न्योता भोज

आरंग। बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभिलाषा पैंकरा ने अपना बर्थडे शासकीय प्राथमिक शाला रसनी के विद्यार्थियों के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने केक काटा और बच्चो को न्योता भोज कराया। विद्यार्थियों ने भी बड़े स्नेह से उन्हें स्व निर्मित फूलों के गुलदस्ते भेंट किए जिसे उन्होंने अनमोल तोहफा बताया। न्योता भोज में एसडीएम पैकरा ने खीर, पूड़ी, केला ,केक एवं चॉकलेट परोसा एवं खुद भी प्रसन्नता से बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोज ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से उनके गोल के बारे में प्रश्न भी किया जिसका बच्चों ने मासूमियत से जवाब देते हुए डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, फौजी, टीचर यहां तक की प्रधानमंत्री बनने की बात कही तब एसडीएम अभिलाषा ने कहा कि यदि रोज स्कूल आओगे, गुरुजनों की बात मानोगे एवं होमवर्क करोगे तो निश्चय ही कामयाबी मिलेगी, कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यार्थी को कलर बुक, कलर बॉक्स, लेखनी उपहार में दिए गए एवं बच्चों ने गीत शायरी एवं कविता के माध्यम से उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा साथ साथ ही अधिकारी पैकराने जिला कलेक्टर रायपुर के द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन घंटी, हरियर स्कूल आदि के क्रियान्वयन के बारे में भी जानकारी ली एवं स्कूल के प्रिंट रिच वातावरण की प्रशंसा की इसी क्रम में रविदास नगर अंबेडकर वार्ड आंगनवाड़ी केंद्र में भी अधिकारी अभिलाषा ने केक काटा बच्चों को खिलाया और उपहार भेंट में दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार गजानन सिदार, पटवारी सरिता ध्रुव एवं प्रधान पाठक रसनी संतोष कुमार चंद्राकर एवं प्रधान पाठक गुखेरा अरविंद वैष्णव, शिक्षक गण रत्नावली चंद्राकर, चित्रकांत चंद्राकर, धनपाल कुर्रे, ममता देवांगन के साथ-साथ कर्मचारी मनोज मराठा, राम विशाल पैकरा एवं रामगोपाल ध्रुव सहित महिला मध्यान्ह स्व सहायता समूह मंगलीन यादव, सुशील निर्मलकर आदि की भी उपस्थिती रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button