Blog

एक पेड़ मां के नाम-विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने महानदी के किनारे लगाया बादाम का पौधा..

एक पेड़ मां के नाम-विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने महानदी के किनारे लगाया बादाम का पौधा..

आरंग।आरंग विधानसभा क्षेत्र में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को महाअभियान बनाया जा रहा है।आरंग क्षेत्र में कई जगहों पर इस अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस अभियान में लोगो को जुड़ने के लिए आरंग विधायक लगातार प्रेरित कर रहे है। बुधवार को इसी के तहत छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा कही जाने वाली महानदी के किनारे बसे ग्राम पंचायत राटाकाट में जनपद पंचायत आरंग द्वारा ‘ एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान लगभग 1000 वृक्षारोपण किया गया।इस वृहद आयोजन में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेबव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।उन्होंने बादाम का पौधा लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून को एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी। प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई।उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से भावनात्मक जुड़ाव है। आज हमने बरसात के मौसम में एक पेड़ लगाया और सभी से इस अभियान के तहत एक पेड़ लगाने का आग्रह किया। आज के समय में जिस तरह से जल स्तर नीचे जा रहा है, उसे संतुलित करने के लिए बड़ी संख्या में पेड़ लगाना बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि पूर्वजों द्वारा कहा गया है कि दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है। इसके महत्व को समझें और जानें तथा फिर वृक्षारोपण कर धरती पर ऑक्सीजन और जल बचाने में भागीदार बनें।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता डूमेंद्र साहु,मंडल अध्यक्ष आरंग देवनाथ साहू,वरिष्ठ भाजपा नेता के. के. भारद्वाज,अशोक चंद्राकर, गणेश साहु,गोविंद साहु,ध्रुव कुमार मिर्धा,देवनारायण दुबे सरपंच राटाकाट,किरण ढीढी, सालिक साहु,वेदप्रकाश देवांगन, देवराज जांगड़े,पवन धीवर, सुशील जलक्षत्री सूरज शर्मा, डॉ.संदीप जैन ,लल्ला सहानी, बेदराम खुटे,राकेश सोनकर, संतोष चंद्राकर, विक्रम परमार, टेकचंद लोधी सूरज साहु, दिलीप जलक्षत्री,विजय अग्रवाल, खूबचंद साहु ,अविनाश विक्की साहु , सतीश सोनकर,नंदकुमार ढीढी,जीतू पाल,प्रशांत नेभवानी, राहुल प्रजापति,सहित विशेष रूप से जनपद सीईओ कुमार सिंग लहरे,थाना प्रभारी राजेश सिंग,स्कूल के बच्चें एवं शिक्षक गण,ग्रामवासी उपास्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button