Blog

एक पेड़ मां के नाम -महतारी वंदन योजना की हितग्राही माता बहनों को किया गया पौधा वितरण….

एक पेड़ मां के नाम -महतारी वंदन योजना की हितग्राही माता बहनों को किया गया पौधा वितरण….

आरंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तथा छग के विष्णु देव सरकार की सुशासन पर महतारी वंदन योजना की हितग्राही माता बहनों को एक पेड़ मां के नाम से लगाने के लिए फलदार एवं छायादार पौधा वितरण किया गया। ग्राम पंचायत फरफौद में जनपद पंचायत आरंग के सभापति गोविन्द साहू के हाथों से पौधा वितरण किया गया। 500 से अधिक महिलाओं को पौधा वितरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान एक पेड़ माँ के नाम से अवगत कराते हुए पेड़ लगा कर उसके देख रेख करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मितानीन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायता समूह के दीदीया सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव व पंचगण उपस्थिति थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button