Blog

एक ऐसी परीक्षा जिसमे ननद भाभी, सास बहू,और देवरानी जेठानी एक साथ हुई शामिल

एक ऐसी परीक्षा जिसमे ननद भाभी, सास बहू,और देवरानी जेठानी एक साथ हुई शामिल

आरंग। आज रविवार को उल्लास नवभारत साक्षरता महा परीक्षा को लेकर असक्षरो ने जमकर उत्साह दिखाते हुए परीक्षा में भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरंग विकासखंड में 599 महिलाएं एवं 147 पुरुषों ने भाग लिया इस प्रकार कुल उपस्थिति 746 अर्थात 74.4 प्रतिशत रहा, जबकि 256 भाग नहीं लिए। मजे की बात यह है इस महा परीक्षा अभियान में कही सास बहू,कहीं देवरानी जेठानी, कही ननद भाभी एवं दिव्यांग भाग लेते हुए दिखाई दिए वहीं एनएसीएल एनसीई आरटी नई दिल्ली से आई हुई सलाहकार ज्योति तिवारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि हमारा देश पूर्ण साक्षर हो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। राज्य नोडल अधिकारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि आज असाक्षरो को साक्षरता की दिशा में आगे बढ़ाना एक कला से कम नहीं है और इसमें प्रधान पाठक, शिक्षक गण, स्वयंसेवी शिक्षक एवं नोडल अधिकारियों की मेहनत साफ दिखाई देती है। वहीं निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, रायपुर डाइट से पधारे व्याख्याता गण क्रमश अजय मिश्रा, देवचरण देवांगन, प्रतिभा सोनी, निरीजा सातपुते, विकासखंड केंद्र स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा एवं नोडल अधिकारी गण लोकेश वर्मा, अरविंद कुमार वैष्णव, अलंकार परिहार ,नरेश नेताम, चंद्रिका प्रसाद वर्मा संकुल समन्वयक गण सुरेंद्र चंद्र सेन,अमित अग्रवाल एवं प्रधान पाठक गण छोटू साहू, पुराणिक राम साहू , ओमप्रकाश साहू, बरखा कड्रा, मयूरी गोंड, प्रीतिबाला जांगड़े, उदय राम साहू ,संज्ञा चंद्राकर ,रेखा ध्रुव, दानेंद्र कुमार साहू, संतोष कुमार चंद्राकर, संतोष कुमार साहू, धनउ रात्रे,अर्चना शर्मा आदि एवं समस्त स्टाफ गणों का सहयोग रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button