Blog

एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स कराते आरंग शाखा के छात्र कराटे ग्रेडिंग की परीक्षा में हुए शामिल-देखिये किसे कौन सा बेल्ट मिला…

एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स कराते आरंग शाखा के छात्र कराटे ग्रेडिंग की परीक्षा में हुए शामिल-देखिये किसे कौन सा बेल्ट मिला…

आरंग।एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स कराते शाखा आरंग के छात्रो ने कराटे ग्रेडिंग की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर का नाम रोशन किया है। जिला कराते संघ द्वारा 2 जून दिन रविवार को महासमुंद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मंगल भवन सभागार में कराटे ग्रेडिंग की परीक्षा ली गई जिसमें एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स कराते शाखा आरंग के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । जिसमें सिको काई कराते इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ के अंतर्गत महासमुंद आरंग और रायपुर के 70 कराटे खिलाड़ियों ने अपनी ग्रेडिंग को बढ़ाया। उक्त बेल्ट ग्रेडिंग में प्रमुख रूप से सिको काई कराते इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रशिक्षक रेंशी बीबी नायडू के मार्गदर्शन में रायपुर जिला कराते संघ के सह सचिव सेंसाई अब्दुल रहीम खान सर , डोजो इंस्ट्रक्टर सुनील भारती सर और एकेडमी ऑफ़ स्पोर्ट्स कराते के समस्त बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रूप से ब्राउन बैल्ट-चंचल सिंह ठाकुर, महत्व नाथ योगी , कोपल योगी , सौरभ दुबे , ब्लू बेल्ट-तान्या जलछत्री , ग्रीन बेल्ट – अंकिता लोधी , मोहित राम देवांगन,महावीर सोना , ऑरेंज बेल्ट चिराग चंदानी, परिधि राजपूत , श्लोक गोस्वामी, यलो बैल्ट- तृप्ति साहू , आध्या अग्रवाल, भव्य अग्रवाल, आर्यश्री साहू, खनक रात्रे , रायपुर व आरंग डोजो के बच्चे संयुक्त रूप से इस परीक्षा में सम्मिलित हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button