Blog

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम-इतने असक्षरो को साक्षर बनाने का लक्ष्य…

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम-इतने असक्षरो को साक्षर बनाने का लक्ष्य…

आरंग। आज शुक्रवार को जिला साक्षरता मिशन रायपुर के अध्यक्ष कलेक्टर डा गौरव कुमार सिंह व उपाध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग निहाली प्रसाद कुर्रे के निर्देशन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने चिन्हांकित ग्राम प्रभारी गणों की बैठक कृषक केंद्र आरंग में आयोजित की गई इस अवसर पर बीईओ कुर्रे ने उल्लास कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि साक्षरता ही जीवन का कर्म है एवं इसका क्रम कभी नहीं टूटना चाहिए अतः 30000 असक्षरो को साक्षर करने की दिशा में हमें चुनौती लेना है। वही नोडल अधिकारी लोकेश वर्मा एवं अलंकार परिहार ने कार्यक्रम के लक्ष्य को सुगमता के साथ स्पष्ट करते हुए कहा कि 15 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे असाक्षर जो पढ़ाई लिखाई से दूर हो गए हैं अथवा पढ़ना लिखना भूल गए हैं उन सभी महिलाओं एवं पुरुषों को साक्षर करने का लक्ष्य है तथा इसके लिए उन्होंने आगे कहा कि स्वयंसेवी शिक्षक जो न्यूनतम आठवीं कक्षा पास हो अथवा रिटायर्ड शिक्षक अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह, 10वीं 12वीं, कॉलेज के विद्यार्थी हो सकते हैं उन्होंने यह भी कहा कि 10वीं 12वीं वाले ऐसे विद्यार्थी के स्वयंसेवी शिक्षक बनने पर उन्हें बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे, वहीं उल्लास ऐप में असाक्षर एवं साक्षरों की ऑनलाइन एंट्री कैसे की जाए इसे प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन समझाया एवं कहां की इस कार्यक्रम का उद्देश्य हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि साक्षर अपना काम स्वयं कर सके, पढ़ाई का माध्यम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों हो सकता है तथा आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड केस बढ़ रहे हैं तथा भारत डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है अतः ज़रूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति को मोबाइल बैंकिंग, व्यवहारिक ज्ञान, अच्छे बुरे की समझ एवं स्वयं पर विश्वास होना चाहिए अतः बुनियादी शिक्षा कौशल, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता देश हित से जुड़ा हुआ सशक्त माध्यम है उन्होंने ग्राम प्रभारी गणों को निर्देशित किया की सर्वे की रिपोर्ट को 30 जून तक उल्लास ऐप में ऑनलाइन एंट्री कर ले तथा बताया कि जिसकी समीक्षा स्वयं जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह करेंगे। इस अवसर पर सभी ग्राम प्रभारी ने संकल्प लेते हुए उल्लास साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही तथा कार्यक्रम में शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव उमेंद्र चंद्राकर, ओंकार प्रसाद वर्मा, धर्मदास पाटिल सहित 23 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रभारी गणों की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button