Blog

उपलब्धि-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 48 घंटे के भीतर 13 सामान्य प्रसव करवा कर बनाया रिकार्ड

उपलब्धि-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 48 घंटे के भीतर 13 सामान्य प्रसव करवा कर बनाया रिकार्ड

आरंग।आरंग ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिरहसौद में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल रहा है | ऐसे ही एक उपलब्धि को रायपुर जिला के CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी, आरंग BMO डॉ विजयलक्ष्मी अनंत, मंदिरहसौद प्रभारी डॉ संजय नवल सर के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मंदिरहसौद ने दोहराया है जिसमें 16 एवं 17 अगस्त को 48 घंटे के भीतर ही 13 सामान्य प्रसव करवाया गया। जिसमें सभी जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं| इस मौके में CMHO ने प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मंदिरहसौद में संचालित जननी सुरक्षा योजना का सुचारू संचालन का जायजा लेते हुए हॉस्पिटल का भ्रमण किया| इस दौरान उन्होंने हिग्रहियों से हाल- चाल पूछते हुए प्रसव उपरांत पोषण आहार, बच्चों की रेखदेख करने उचित मार्गदर्शन दिया व साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मंदिरहसौद में प्रत्येक महीने में औसत 60-80 सामान्य व सुरक्षित प्रसव करवाने पर उन्होंने समस्त हॉस्पिटल स्टाफ़ को अपनी विशेष बधाई व शुभकामनाएँ दीं|उक्त उपलब्धि में विशेष सहयोग रहा स्टाफ नर्स श्रीमती तोशिमा डहरिया का, जिन्होंने कुल 13 में से 9 प्रसव करवाया| इन्हें 15 अगस्त, 2024 को कलेक्टर, जिला रायपुर द्वारा स्वास्थ्य सेवा में सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया था । इनके साथ ही श्रीमती प्रतिभा साहू, श्रवण तिवारी (RMA), स्टाफ़ नर्स श्रीमती सपना पलित, श्रीमती गीता मंडल, श्रीमती उषा सिंह का भी विशेष सहयोग रहा|
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button