Blog

उन्नत पशु प्रदर्शनी मेला में हुआ एक दिवसीय निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन-105 पशुओं का किया गया उपचार…

उन्नत पशु प्रदर्शनी मेला में हुआ एक दिवसीय निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन-105 पशुओं का किया गया उपचार…

आरंग/सोमवार को पशुधन विकास विभाग पशु चिकित्सा विकासखंड आनंद द्वारा संयुक्त संचालक जिला रायपुर के मार्गदर्शन में एक दिवसी निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं उन्नत पशु प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया प्रदर्शनी में 26 पशुपालकों के 105 पशुओं का उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान 02, गर्भ परीक्षण 04, बधीया करण 06, तथा कृमि नाशक दवा पान 29 पशुओं को कराया गया। शिविर में पशुधन विभाग के द्वारा गोवंश, भैंसवंशी, मुर्गा मुर्गी, बकरा बकरी, पड़ा पड़िया, बतख आदि प्रजाति की प्रदर्शनी लगाकर विशेषज्ञ डॉक्टर टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष टामेश्वरी मुरली साहू,अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष रविंद्र रिंकू चंद्राकर,विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य कृष्ण कुमार साहू, सरपंच छटेरा माया लोकेश बांधे, भूतपूर्व सरपंच श्वेता जितेंद्र चंद्राकर आदि के द्वारा पशु प्रदर्शनी के प्रतिभागी एवं प्रगतिशील पशु फलों एवं चरवाहों को प्रशस्ति पत्र श्रीफल शाल एवं गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डॉक्टर विक्रम पाठक, डॉक्टर जेपी धृतलहरे, डॉक्टर नरोत्तम चंद्राकर डॉक्टर नवरत्न चौधरी, डॉक्टर नेहा साहू, डॉक्टर अरुंजय, वीरेंद्र बरगाह, डीडी सोनवानी, बरखा साहू, हर्षित विश्वकर्मा, हेमंत राजू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button