Blog

इस स्कूल के छात्रों शतरंज में किया शानदार प्रदर्शन-जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित

इस स्कूल के छात्रों शतरंज में किया शानदार प्रदर्शन-जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित

आरंग। गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल, आरंग के विद्यार्थियों ने ब्लॉक स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका श्रेणी में शतरंज के खेले गए मुकाबलों में छात्रों ने शानदार भागीदारी निभाई।अंडर 14 में महत्व नाथ योगी 7वीं, डागेश्वर लोधी 8वीं अंडर 17 में उत्कर्ष पटेल 10वीं, अंडर 19 में कक्षा 11वीं की अवनी शर्मा का चयन जिला हेतु हुआ।विद्यालय के प्राचार्य, एकेडमिक प्रभारी तथा समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व बधाई दी है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की गई है।विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने भी जिला स्तर पर चयनित सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button