Blog

इस संगठन ने बीईओ से की सौजन्य भेंट-लंबित परीक्षा अनुमति प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई का मिला आश्वासन

इस संगठन ने बीईओ से की सौजन्य भेंट-लंबित परीक्षा अनुमति प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई का मिला आश्वासन

आरंग। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई आरंग के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा से सौजन्य भेंट की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों से जुड़े विभिन्न शैक्षिक एवं प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।बैठक में संघ के अध्यक्ष धरम दास पाटिल ने विगत पांच वर्षों से लंबित शिक्षकों के परीक्षा अनुमति संबंधी प्रस्ताव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि इस विषय में शीघ्र निर्णय नहीं होने से अनेक शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। इस पर बीईओ दिनेश शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।बीईओ शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का सहयोग ही शिक्षा विभाग की मजबूती का आधार है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विभाग सदैव सकारात्मक प्रयास करेगा। उन्होंने संगठन को विश्वास दिलाया कि नियमानुसार लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुरेंद्र चंद्रसेन को भी जन्मदिन की बधाई देते हुवे उनसे भी समस्याओं के समाधान की पहल की गई। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के संरक्षक छोटूराम साहू, सलाहकार तुलाराम पाल, हेमकुमार साहू, घनश्याम घृतलहरे, डोमन डहरिया, सचिव चंद्रशेखर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष विमल सोनवानी, उपाध्यक्ष शिवकुमार खांडे, गिरजाशंकर देवांगन, राजमोहन श्रीवास्तव, तिरिथ बांधे, दिनेश कुमार गिलहरे, गिरिजा शंकर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजकुमार नारंग, एवन बंजारे, अरविन्द वैष्णव, प्रफुल्ल मांझी, धीरेन्द्र साहू, लोचन प्रसाद साहू, रामकुमार धुव्र, अरुण कुमार पटेल, विश्राम बंजारे, मनहरन धुव्र, उत्तम बंजारे, संजय कुमार बंजारे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।अंत में संगठन की ओर से बीईओ का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर संवाद बनाए रखने की बात कही गई ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button