इस वार्ड में सी सी रोड निर्माण हेतु नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन….

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग के वार्ड 10 और 11 में सी सी रोड निर्माण हेतु नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुवात की।लगभग 11 लाख रूपये की लागत से बनने वाले इस सी सी रोड निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष हीरामन कोसले,पार्षद नरेन्द्र लोधी, पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर, पार्षद पुष्कर साहू, पार्षद संतोष लोधी, पार्षद वीरेंद्र (गोलू) कंडरा, पार्षद प्रतिनिधि खिलेश धुरंधर, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार, पार्षद प्रतिनिधि डॉ तोषण साहू, नरेन्द्र लल्ला साहनी, बहल साहू सहित वार्ड के नागरिक मौजूद थे।
विनोद गुप्ता-आरंग



