इस वार्ड में खुला पार्षद का कार्यालय-अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने किया उद्घाटन…

आरंग। आरंग नगर पालिका के वार्ड क्र 16 (बैहार) के पार्षद श्रीमती सेवती तोषण साहू अपने वार्डो के जनता के सुविधा के दृष्टिकोण से वार्ड में पार्षद कार्यालय शुरू किया है। जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने फीता काट कर किया।उन्होंने इस कार्यालय के शुभारम्भ पर हर्ष व्यक्त किया तथा पार्षद तथा नागरिको को बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए कहा कि कार्यलय खुलने से वार्ड के नागरिको की समस्याएं अब और आसानी से हल हो सकेगा।

इस अवसर पर वार्ड क्र 16 के पार्षद प्रतिनिधि तोषण साहू , पार्षद प्रतिनिधि खिलेश धुरंधर, रितेश साहू, नरेंद्र लल्ला साहनी, नारायण साहू, नंदकुमार गुप्ता, मनपाल साहू, नारायण (बल्लू), प्रभु राम, भानु साहू, कमल साहू, भूषण लाल साहू, पंचम दास, भगवती साहू, पुनीत, घासीराम, भावेश मानिकपुरी, यश साहू सहित वार्ड के नागरिक गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग




