इस परिवार के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय-परिवार जनो ने किया आत्मीय स्वागत

आरंग। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 शामिल होने आरंग पहुचे। आरंग पहुचते ही सर्वप्रथम बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर महादेव के दर्शन करने पहुचे जहां उन्होंने प्रदेश की सुख शांति व खुशहाली को लेकर पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया। उसके बाद बागेश्वर पारा आरंग निवासी भाजपा कार्यकर्ता सुशील जलक्षत्री व दिलीप जलक्षत्री के निवास पहुचकर जलक्षत्री परिवार से भेंट मुलाकात किया। घर पहुंचकर जलक्षत्री परिवार से मिलना मुख्यमंत्री के कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह व संवेदनशीलता और जन-संपर्क के पहलू को दर्शाता है। ‘जलक्षत्री परिवार के साथ मुख्यमंत्री की यह मुलाकात न ही भावनात्मक और आत्मीय रही बल्कि मुख्यमंत्री का जलक्षत्री परिवार के बीच पहुँचना एक अनूठी पहल रही। परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का स्वागत केवल एक ‘अतिथि’ के रूप में नहीं, बल्कि अपने परिवार के मुखिया के रूप में किया। पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर और फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया गया। जो कि जमीन से जुड़ाव का संदेश को दर्शाता है।इस तरह की मुलाकातें यह संदेश देती हैं कि सत्ता के शीर्ष पर बैठा व्यक्ति आम जनता के सुख-दुख के प्रति सजग है। मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ बैठकर बातचीत की,इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार की कुशलक्षेम पूछने के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याओं और सरकार की योजनाओं के जमीनी स्तर पर प्रभाव की भी जानकारी ली । साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डर एवं गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित होने पर रमेश हिरवानी को और किसान मोर्चा भाजपा मत्स्य प्रकल्प के सहसंयोजक बनाए जाने पर दिलीप जलक्षत्री को बधाई दी इसके अलावा शिल्प कला के राष्ट्रीय कलाकार अभिषेक सपन द्वारा श्री राम जी की शिल्प कला मुख्यमंत्री को भेट किया गया।इस मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक मोती लाल साहू भी साथ मे रहे इस दौरान परिवार से भरत जलक्षत्री ,बलराम जलक्षत्री ,दीपक जलक्षत्री भूपेंद्र, उर्मिला, वीना मंजू धीवर ओमेश्वरी, कविता दिव्या जलक्षत्री सहित परिवार के सदस्य एवं भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग



