इस छात्र ने किया नगर को गौरवान्वित-जे ई ई मेन्स परीक्षा में चयनित होकर एडवांस लेवल के लिए किया क्वालीफाई

आरंग।पी एम श्री अरुंधती देवी उत्कृष्ट विद्यालय आरंग के होनहार विद्यार्थी नयन देवांगन ने जे ई ई मेन्स जैसी कठिन एवं प्रतिष्ठित चयन परीक्षा में चयनित होकर एडवांस लेवल के लिए क्वालीफाई करके विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया है।प्रारंभ से मेघावी रहे नयन ने जे ई ई मेन्स परीक्षा जो कि आई आई टी, एन आई टी जैसे विशेष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश हेतु एक कठिन परीक्षा है,के लिए चरणबद्ध तरीके से अपनी तैयारी जारी रखी और पहले प्रयास में ही बिना कोई ड्रॉप लिए एडवांस के लिए क्वालीफाई किया।नयन ने अपनी इस सफलता के लिए सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया। बिना किसी कोचिंग के घर बैठे ही ऑनलाइन प्लेटफार्म एवं विद्यालय में कलेक्टर रायपुर के प्रयासों से संचालित निः शुल्क ऑनलाइन क्लास के द्वारा प्राप्त गाइडेंस को नयन ने अपने चयन एवं सफलता का मंत्र बताया।विद्यालय स्तर पर भी नयन को अध्ययन हेतु सभी प्रकार की सुविधाएं दी गई और बोर्ड परीक्षा एवं जे ई ई की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय दिया गया।ज्ञात हो कि रायपुर जिले के 20 विद्यालयों में कलेक्टर रायपुर के द्वारा अनुशंसित योजना के अंतर्गत जे ई ई एवं नीट जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों के चयन हेतु निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग का आयोजन किया गया था जिसमें पी एम श्री अरुंधती देवी उत्कृष्ट विद्यालय आरंग को भी एक सेंटर के रूप में चयनित किया गया एवं यहां के गणित व्याख्याता मनोज शर्मा व बायोलॉजी व्याख्याता वामिका फिरदौस को एजुकेटर के रूप में चयनित किया । जिन्होंने रायपुर से सीधे ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को तैयारी करने में मदद की। यह योजना नगर के शासकीय विद्यालयों के उन सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित थी जो उक्त परीक्षाओं में शामिल होना चाहते थे परंतु अन्य विद्यालयों से इस वर्ष किसी विद्यार्थी ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया। पहले प्रयास में ही विद्यालय के छात्र नमन के चयन से अब आशानुरूप अन्य विद्यार्थी भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।इस अप्रतिम सफलता पर संपूर्ण विद्यालय परिवार ने गौरवान्वित होकर एस एम डी सी अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों के करकमलों से नमन को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एस एम डी सी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर एवं प्राचार्य हरीश शर्मा ने नयन को इस सफलता के लिए शुभकामना देकर आगामी लेवल की तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया।
विनोद गुप्ता-आरंग


