Blog

आरएसएस का विजयदशमी पर्व-ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवको का किया स्वागत…

आरएसएस का विजयदशमी पर्व-ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवको का किया स्वागत…

आरंग।पहदा मंडल के ग्राम भिलाई में आज आर एस एस के स्वयंसेवको द्वारा विजयादशमी पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन किया गया जिसमें स्थानीय स्वयं सेवक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। पथ संचलन में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मुख्य वक्ता धीरेंद्र नशीने विभाग संघ चालक एवं मुख्य अतिथि काशीराम साहू सेवानिवृत्त शिक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।, मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आरएसएस एक समाज सेवी संस्था है जिनका कार्य स्वयं की प्रेरणा से देश में सेवा कार्य एवं विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करती है यह संस्था हिंदुओं की सबसे बड़ी विश्वव्यापी संस्था है। विभाग संघ चालक धीरेंद्र नशीने ने कहा कि केशव बलिराम हेडगेवार बचपन से ही देश भक्त थे स्कूल में एक बार अंग्रेज सुप्रिटेंडेंट आते है तब वंदे मातरम कहकर उनका स्वागत किया और पूरे बच्चों ने भी केशव का अनुसरण किया अंग्रेज अधिकारी नाराज होकर स्कूल बंद कर देता है फिर भी केशव न तो माफी मांगते है न झुकने को तैयार होते है यह घटना केशव सिर्फ 8 वर्ष के थे तब की घटना है।केशव को स्कूल से बर्खास्त कर दिया जाता है बड़ी मुश्किल से किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन मिलता है ,एक बार बचपन में ही अंग्रेजों के द्वारा स्कूल मिठाई बाटी जाती है उसमें भी केशव उस मिठाई को बालक पन में भी फेंक देता है कि यह अंग्रेजों की मिठाई है।आरएसएस के हमारे संस्थापक परम पूजनीय आद्य सरसंघ चालक केशव बलिराम पंत हेडगेवार जी बचपन से ही ऐसे देशभक्त थे मुख्य वक्ता ने पंच परिवर्तन के विषय पर भी गहराई से प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्वदेशी,नागरिक कर्तव्य बोध पर व्याख्यान दिया।आरएसएस को अनेकों बार प्रतिबंध लगने के बाद भी आज तक 100 वर्ष पूर्ण होने के बाद अनवरत आगे बढ़ते ही जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button